सफल जीवन के लिए अहंकार का त्याग जरूरी : अर्जुनदास महाराज-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 15 at 6.40.38 PM

झुंझुनूं।शेखावाटी के ख्यातिप्राप्त संत बाबा आनंदगिरि महाराज ने कहा कि संतो के बताये पर मार्ग पर चलने का आह्वान किया।शहर के अणगासर रोड़ स्थित श्री अम्बाजी माता मंदिर के पंद्रहवें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।दादूद्वारा बगड़ के महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज ने कहा कि अहंकार को त्यागें तो जीवन सफल होगा।इस अवसर पर कौमी एकता की मिसाल हजरत कमरुद्दीन शाह दरगाह के गद्दीनशीन एजाज नबी,श्रीचंचल नाथ जी टीले के पीठाधीश्वर ओम नाथ जी महाराज,रघुवीर दास महाराज,दादूद्वारा बगड पीठ के महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज,विख्यात कथा वाचक डॉ कमलेश सहित बड़ी संख्या में संतगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर समिति के संयोजक चौथमल कांगड़ा ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया।समारोह में सुभाष,दिनेश,ठेकेदार तनसुख,राधेश्याम,नाजमीन कुरैशी व बड़ी संख्या भक्तजनों सहित लोग उपस्थित रहे।नायक सेवा समाज के पदाधिकारियों ने रात्रि जागरण का शानदार आयोजन किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता महेश बसावतिया ने किया।

Share This Article
Leave a Comment