छ्परा मढौरा प्रखंड के नरहरपुर चमारी में गोपाल शर्मा के पुराने घर में सांप निकलने को खबर पर दामोदर पुर निवासी भगवान कुमार पहुँचे और सांप को पकड़ कर उन्हें जंगल मे छोड़ दिया. इधर आस पास के क्षेत्रों में सांप पकड़ने को लेकर ये युवक काफी मशहूर है. ये कोई भी सांप को जिंदा पकड़ लेता है, उसके साथ खेलता,नहलाता साथ ही जख्मी अवस्था मे सांप का इलाज भी करता है. उसके बाद ठीक होने पर उन्हें जंगल मे छोड़ देता है.