फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 17 लाख रुपए की लूट, हथियार दिखाकर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है. यहां पर अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से 17 लाख रुपए लूट लिया है. यह घटना चकमहेशी थाना क्षेत्र के सैदपुर की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कई अपराधी ऑफिस में घूसे और हथियार दिखाकर पैसा लूट लिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची हुई है और घटना के बारे में कर्मियों से पूछताछ कर रही है.
इस घटना के बाद कर्मियों में दशहत का माहौल बना हुआ है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है किस अपराधी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है.