समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में एक व्यक्ति को मारी गोली. जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती. जानकारी के अनुसार बरबट्टा गांव के रहने वाले संजय कुमार सिंह को सूचना मिली कि गांव के ही कुछ व्यक्ति उनके पिताजी को खेत पर बांधकर रखे हुए हैं. सूचना पर जैसे ही संजय अपने खेत पर पहुंचे कि युवक बिना कुछ पूछे संजय सिंह पर गोली चला दी गोली संजय के बाजू हाथ में लगी .हल्ला होने की आवाज पर लोगों ने जख्मी संजय सिंह को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. घटना के बारे में जख्मी संजय सिंह का ने बताया कि पूर्व में भी यही युवक उनके बेटे को सोए हालत में गोली मार चुके है और यही युवक संजय सिंह को भी गोली मारी है वहीं गांव के ही ऋषि राय के नाम के बारे में जख्मी व्यक्ति बता रहे हैं. सूचना पर नगर थाना प्रभारी एवं सदर डीएसपी सदर हॉस्पिटल पहुँच जख्मी से पूछताछ कर रहे हैं वहीं सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है फिलहाल जख्मी का अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा है.