सिंगरौली जिले के कचनी ग्राम में रहने वाले ग्रामीण कीचड़ वाले रास्ते से होकर आने जाने को है मजबूर।
(सिंगरौली) (कचनी) नगर निगम अंतर्गत आने वाला गांव कचनी जहां के पार्षद महोदय के द्वारा सड़क को लेकर बड़ी लापरवाही बरती गई। जिसका सीधा सा उदाहरण कचनी चंद्रमा टोला के निवासियों के आवागमन हेतु सड़क की सुचारू रूप से व्यवस्था को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। जहां आज तक सड़क नहीं बन पाई है।
वही गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता को पार्षद के द्वारा किए जाने वाले सौतेले व्यवहार के बारे में बताते हुए कहा कि कई वर्षों से यह सड़क इसी तरीके कीचड़ से भरी पड़ी है । आए दिन इन सड़को के कारण कई व्यक्ति व राहगीर कीचड की वजह से अपने गाड़ी सहित गिरते हैं। वही बात की जाए नगर निगम में बैठे अधिकारियों की मिलीभगत एवं पार्षद महोदय के अथक प्रयास के बाद भी सड़क नवीनीकरण करने हेतु टेंडर निविदाएं निकाली गई लेकिन ठेकेदार द्वारा सारी राशि निकालकर आधा सड़क निर्माण कर सारे पैसे लेकर चंपत हो गया। जिसके कारण आए दिन इन रास्तों को लेकर यहां के ग्रामीण शिकायत करते रहते हैं। लेकिन स्थानीय पार्षद को कोई असर नहीं पड़ता, जिसका सीधा सा एक कारण है कि सड़क निर्माण के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि को आहरित कर बंदरबांट कर चुके हैं। जिसके कारण आज तक सड़क पैसों के अभाव में नहीं बन पाई है।
सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय से महज थोड़ी ही दूर पर नगर निगम क्षेत्र में ऐसी सड़क की समस्याएं है तो फिर दूरदराज गांवों व बाजारों मे स्वच्छता की क्या बात की जाए। नगर निगम मुख्यालय के महज आधा किलोमीटर दूर कचनी मोहल्ले में जाने वाले रास्ते के मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय कचनी चंद्रमा टोला जाने वाले रास्ते में छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ में घुसकर विद्यालय जाने को मजबूर हैं।बहुत जल्द नगर निगम अधिकारी व पार्षद के सौतेले व्यवहार व पैसों की बंदरबांट को लेकर बड़ा खुलासा किया जाएगा।
कीचड भरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं ग्रामीण-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय
Leave a Comment
Leave a Comment