15 किलोमीटर पीछा कर पुलिस ने पकड़ी 12 सौ बोतल अवैध शराब-आँचलिक ख़बरें-प्रशांत कुमार

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 18 at 6.00.57 PM

झुंझुनू।जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार जिले अवैध शराब व वांछित अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत डीवाईएसपी ग्रामीण नील कमल के निकट सुपरविजन में बगड़ थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश द्वारा शुक्रवार को रात्रि पौने तीन बजे खुडाना बाईपास पर नाकाबन्दी की जा रही थी कि चिड़ावा की तरफ से एक सफेद रंग की कैम्पर गाड़ी जिसके आगे नम्बर लिखे हुए नहीं थे।जिसको रोककर चैक करना चाहा तो चालक कैम्पर को भगा ले गया,कैम्पर के पीछे खाकी रंग के गत्ते के कार्टून भरे हुए देखज संदेह होने पर उक्त कैम्पर का थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश ने टीम सहित 15 किलोमीटर पीछा कर क्षेत्र थाना के गांव हेजमपुरा की सरहद में काबू पाया।जिसमें चालक शुभकरण पुत्र झाबरमल उम्र 27 साल निवासी बाजिया की ढाणी तन बेरी थाना दादिया जिला सीकर को पकड़ा गया व साईड सीट पर बैठा व्यक्ति अधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया कैम्पर में भरें कार्टूनों को चैक किया तो 100 कार्टून जिसमें 12 सौ बोतल हरियाणा निर्मित शराब पाई गई।कैम्पर के पीछे नंबर प्लेट पर नंबर आरजे 23 जीबी 7002 लिखे मिले। अवैध शराब व वाहन को आबकारी अधिनियम में जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

ये रहे टीम में शामिल:-

थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश,हेड कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल गौतम,नरेंद्र चौहान,महेंद्र व चालक सुनील।

Share This Article
Leave a Comment