आम जनता सुनवाई बैठक का किया गया आयोजन-आँचलिक खबरे-अजमेरी कुरैशी

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 171

जनता दरबार पर पहुंचे हाथरस सांसद राजवीर सिंह दिलेर,डाक बंगले .कंदराराऊ पर आम जनता सुनवाई बैठक का किया गया आयोजन ।

भाजपा नेता सहित जिले के कई अधिकारी रहे मौजूद,जनता की समस्या को सुनकर अधिकारियों को दिया तुरंत निस्तारण करने का आदेश।आपको बता दें कि सिकंदराराऊ मैं शनिवार को जनता दरबार लगाया गया, मौके पर हाथरस सांसद ने सिकंदराराऊ डाक बंगले पर बैठक कर एसडीएम विजय  शर्मा,अधिशासी आधिकारी डॉ बृजेश कुमार,व सप्लाई स्पेक्टर सरिता सिंह अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण भी किया।जिसमें जनता द्वारा की गई समस्या में मंदिर का रास्ता ग्राम नगला सुआ।चकरोड पर अवैध कब्जा लश्कर गंज।विद्यालय बनाकर अवैध कब्जा नगला लश्कर गंज।कृषि आवंटन भूमि पर कब्जा ग्राम हुसैनपुर ।ग्राम समाज की जगह पर कब्जा कर पोखर पर निर्माण ग्राम ईसेपुर ।सभी मामले की शिकायत को देखकर सभी अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया।वहीं BJP सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कम्बल भी वितरण किये ।

Share This Article
Leave a Comment