एक दिवसीय दौरे पर त्रिवेणीगंज आए आनंद मोहन- लवली आनंद के ज्येष्ठ पुत्र एवं ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन आनंद
गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्नैया मामले में मेरे पिता पूर्व सांसद श्री आनंद मोहन जी पूरी तरह निर्दोष हैं । भड़काऊ भाषण को आधार मानकर 5000 की क्रुद्ध भीड की गुनाहों की सजा एक व्यक्ति को पहले मृत्युदंड और फिर आजीवन कारावास कहीं से भी न्यायोचित प्रतीत नहीं होता । जबकि मामले के सभी 36 आरोपी बाइज्जत बरी हो चुके हैं । फिर स्वर्गीय डीएम कृष्नैया के साथ चल रहे प्रत्यक्षदर्शी ड्राइवर , बॉडीगार्ड और फोटोग्राफर ने भी घटना में मेरे पिता की संलिप्तता से साफ इनकार किया है । उक्त बातें आनंद मोहन- लवली आनंद के ज्येष्ठ पुत्र एवं ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री चेतन आनंद ने कही वे आज अपने एक दिवसीय दौरे पर त्रिवेणीगंज आए थे।उन्होंने कहा कि मुकदमे के अनुसार घटना के समय घटनास्थल पर दो डीएसपी , दो एसडीओ , पांच पुलिस इंस्पेक्टर -सब इंस्पेक्टर सहित 100 से अधिक सशस्त्रबल तथा कानून- व्यवस्था संभाल रहे दो अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की मौजूदगी बावजूद घटनास्थल पर एक भी आरोपी की गिरफ्तारी न होना भी खुद में आश्चर्यजनक है ।
अभियोजन पक्ष ने भी 16 में से कोई एक पब्लिक गवाह कोर्ट में पेश नहीं किया । f.i.r. और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी एक -दूसरे के विरुद्ध है । जबकि मुजफ्फरपुर में घटना के समय और वहाँ से 65 किलोमीटर दूर हाजीपुर में आनंद मोहन जी की गिरफ्तारी के समय में मात्र 12 मिनट का फासला भी मुकदमे की झूठी गवाही देता है । कुल मिलाकर उन पर यह झूठा मुकदमा और उनकी सजा एक स्तरहीन राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।वे निरपराध रहते विगत 13 वर्षों से अधिक जेल की यातनाएं भोग चुके हैं ।ऐसे में हम महामहिम राष्ट्रपति सहित केंद्र और राज्य सरकार से अपील करते हैं कि वे अब बिना विलंब किए आनंद मोहन जी की रिहाई सुनिश्चित करें। 5 जनवरी 2020 को जंतर-मंतर ,नई दिल्ली से आगाज इस ‘मुक्ति संघर्ष’ का दूसरा पड़ाव बापू बलिदान दिवस 30 जनवरी 2020 को , ‘बापू सभागार’ पटना में है । मैं इसका न्योता देने आप सबके बीच आया हूं। उन्होंने त्रिवेणीगंज प्रखंड के लहरनिया , बजितपुर , बेहरवा , परसाही , हरिहरपट्टी , मानगंज , कोरियापट्टी आदि आघे दर्जन से अधिक गाँवों का सघन दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया । इस मुहिम में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कुलानन्द यादव ‘अकेला’ और जिला युवा अध्यक्ष समरेंद्र सिंह भी उनके साथ थे । श्री चेतन ने आगे कहा कि हम स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हैं । मेरे पिता स्वयं जेपी सेनानी और साहित्यकार हैं । जेल में उनके अच्छे आचरण के मद्देनजर भी सरकार को समयपूर्व उनकी रिहाई का रास्ता प्रशस्त करनी चाहिए ।

