समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस मित्र को मारी गोली
समस्तीपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर ( 50 नंबर रेलवे गुमटी के पास ) में एक इन्द्रजीत कुमार राय उम्र 40 वर्ष( जो पुलिस मित्र भी है ) पिता स्वर्गीय लक्ष्मी राय ग्राम जितवारपुर निजामत को एक वाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रोका और गोलि चला दिया गोली बाये पैर के घुटने में लगी जिससे ये वाइक सहित नीचे गिर गए वहाँ पर अंधेरा होने के कारण दूसरा गोली चली जो बाये गाल को छीलते हुए निकल गई तीसरी गोली अंधेरे के कारण शरीर में नही लगी अलग निकल गई, गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण दौरे तो अपराधी वाइक से भाग निकले ग्रामीणों द्वारा सदर अस्पताल में लाया गया जहाँ चकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद PMCH पटना रेफर कर दिया लेकिन इनका परिजन निजी अस्पताल में ले गए।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विक्रम आचार्य अस्पताल पहुच गए और DSP प्रीतिश कुमार घटना स्थल का दौरा किये जहा से दो खोखा मिला एक खोखा नही मिला अंधेरा होने के कारण,फिर सदर अस्पताल भी पहुंचे जहां सारि बात की जानकारी दिए।