नदी पार करके बच्चे जाते हैं आंगनबाड़ी केंद्र, सरपंच सचिव मौन-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा के साथ अजय पांडे

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 235

सिंगरौली जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गदसा जो ग्राम पंचायत डिग्गी के अंतर्गत आता है आगनबाडी केंद्र के 100 मीटर पहले एक तालाब है जहां से बच्चे प्रतिदिन पानी के अंदर पार करके आंगनबाड़ी केंद्र जाते हैं जिससे आए दिन छात्र छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहां क्षेत्र के लोगों ने सरपंच सुमारू साकेत से इस बारे में बात किया तो सरपंच जी केवल बहला-फुसलाकर मामले को छुपाने में प्रयास करते नजर आते हैं धीरे-धीरे यह मामला बढ़ता गया फिर लोगों ने संवाददाता को जानकारी दी सब संवाददाता ने सरपंच महोदय से बात किया और मामले में जानकारी लेना चाहो तो सरपंच महोदय ने कहा कि यह कार्य कराने के लिए मेरे बस में नहीं है इसको कराने के लिए अलग से टेंडर लेना पड़ेगा तरह तरह की बातें बताने लगे और मामले को छुपाने में प्रयास कर रहे

Share This Article
Leave a Comment