71वे गणतंत्र दिवस का आयोजन-ाआँचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ राहुल झा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 244

71वे गणतंत्र दिवस का आयोजन । -आज सुपौल जिले के गाँधी मैदान मे 71वे गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया , मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार सरकार मंत्री माननीय रमेश ऋशीदेव थे , कार्यकम का शुरआत गौर्ड आफ़ ऑनर से किया गया ।गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्य अतिथि दुआरा परेड का निरीक्षण किया गया , उसके बाद मुख्य अतिथि, जिला पधधीकरी महेंद्र कुमार और पुलिस निरीक्षक ने झंडोत्तोलन किया गया । जिसके बाद कृषि विभाग , जिला ग्रमीण विकाश अभिकरण , लोक स्वास्थ प्रमंडल , बिहार शिक्षा परियोजना , उन्नयन मंच , मद निषेध एवं उत्पाद विभाग , जिला स्वास्थ समिति आदि द्वारा झांकियों का भी आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत मे जिला प्रशासन के दुआरा स्वतंत्रता सेनानी जयवीर झा और देव नारायण सिंघ का समान किया गया । मंच संचालन बदिउल शमा के दुआरा किया गया , मौके पे अनुमंडल पधाधीकारी कयूम अंसारी , अपर समाहर्ता अखिलेश कुमार झा , dsp विद्यासागर , इंस्पेक्टर वासुदेव राय , थानाप्रभारी संदीप कुमार सिंघ , Dpro अनुराग कुमार आदि मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a Comment