आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर का निधन और महिषी बिधान शभा में पसरा मातम
बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है आरजेडी के विधायक अब्दुल गफूर का निधन हो गया है पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे सहरसा महिषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल गफूर आरजेडी के पुराने नेताओं में से गिने जाते थे आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे बता दें कि अब्दुल गफूर को लीवर की बीमारी थी जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था लेकिन अचानक फिर से तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें फिर से इलाज के लिए दिल्ली एयर एंबुलेंस से लाया गया था जिसके बाद उसे आज सुबह 6:30 में दिल्ली में अंतिम सांस ली.बता दें कि 1995 में अब्दुल गफूर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता लहटन चौधरी को महिषी विधानसभा सीट पर मान देकर सनसनी फैला दी थी जनता दल से अलग होकर लालू यादव ने जब राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया था उसे अब्दुल गफूर उनके साथ आ गए थे वह लगातार महिषी विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते रहे बिहार में 2015 में बनी महागठबंधन की सरकार में अब्दुल गफूर अल्पसंख्यक विभाग में मंत्री भी रह चुके है और उनके पार्थिक शरीर को अपने निजी गाँव मे लाया गया और गार्ड ऑफ ऑनर ने सलामी दे कर सममानित किया और मुस्लिम रीति रिवाज से उनका पार्थिक सरीर को दफनाया गया.