झुंझुनू।श्रीखेमी शक्ति मंदिर स्थित श्रीजेजेटी वेद विद्यालय में उपनयन संस्कार एवं सरस्वती महायज्ञ का आयोजन गुरूवार को किया गया जिसमें वेद विद्यालय के तीन विद्यार्थियों का उपनयन संस्कार सम्पन्न हुआ।जानकारी देते हुए वेद विद्यालय प्रबन्धक डॉ.रविन्द्र भोजक ने बताया कि इस अवसर पर सरस्वती महायज्ञ भी किया गया,जिसमें यजमान के रूप में मोतीलाल वशिष्ठ ने संस्कार में पूजन एवं महायज्ञ में आहुति प्रदान की तथा आचार्य मुकेश जोशी ने बटुको को उपनयन संस्कार की दीक्षा भी प्रदान की।इस अवसर पर कार्यक्रम में वेद विद्यालय प्रबन्धक डॉ.रवीन्द्र भोजक एवं अध्यापक शशिकान्त शर्मा,कृष्ण वशिष्ठ कथावाचक एवं प्रेमलता सहल सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद थे।