https://youtu.be/b2x1nUecgm0
बरगवां पुलिस को बड़ी सफलता,दो बोलेरो दो कार 15 मोबाइल जप्त,,!!
एसपी सिंगरोली ने प्रेस कांफ्रेंस में किया कार्रवाई का खुलाशा,,!!
सिंगरौली (बैढ़न/बरगवां) अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सिंगरौली पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में कचारी जंगल में पहुंची पुलिस टीम ने जुआ फड़ में छापा मारकर 2 लाख 6 हजार रुपये नगदी सहित दो बोलेरो एक इंडिगो व एक अल्टो कार एवं 15 नग मोबाइल सेट बरामद किया
घंटो चली घेराबंदी धरपकड़ में जुआरियों दीपक जायसवाल कमलेश जायसवाल निवासी बभनी सोनभद्र,नईमुद्दीन अंसारी निवाशी दुद्धी नवीन कुमार निवाशी चिल्काडांड़ शक्तिनगर, शिवगिरी व राजकुमार कुशवाहा निवाशी मोरवा, राजेश जायसवाल निवासी म्योरपुर, किशोर शर्मा निवासी मोरवा, मनोज कुमार निवासी शक्तिनगर,अनूप साकेत निवासी धतूरा बैढ़न, रंजीत शर्मा निवाशी मोरवा, अरविंद जायसवाल निवासी बैढ़न, अक्षित कुमार शाह निवाशी बैढ़न, नारायण सिंह निवासी मोरवा, लाले राम साहू निवाशी कचारी थाना बरगवां को गिरफ्तार किया गया है मौके पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए राजाराम साहनी एवं मोहम्मद हसन मौके से भाग निकले जिनकी तलाश जारी है
एसपी अभिजीत रंजन ने शनिवार दोपहर सिंगरौली पुलिस मुख्यालय पर घटनाक्रम एवं कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि सूचना पर पुलिस टीम गठित करते हुए कचरी जंगल भेजकर कार्रवाई की गई मौके पर अंचल के नामी-गिरामी जुआ बाजो को नगदी व बोलेरो सहित गिरफ्तार करते हुए जुआ एक्ट कि धारा 13 के तहत कार्रवाई किया है
करीब डेढ़ घंटे चली इस कार्रवाई में मौके से भाग निकले कुछ जुआरियों को पीछा करते हुए पकड़ा गया है इस कार्रवाई में एएसआई सुरेंद्र यादव आरके त्रिपाठी आरक्षक संतोष सिंह संजीत सिंह उमेश अग्निहोत्री अनिल मिश्रा अरविंद चतुर्वेदी जितेंद्र उईके रमेश प्रसाद एवं आरक्षक संजय सिंह गणेश रावत आशीष द्विवेदी बीके सिंह दर्शन कर शर्मा दिलीप पंकज कन्नौज चतुर्वेदी सुरेंद्र शामिल रहे