स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रह-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 03 at 10.10.50 AM

झुंझुनू।जनकल्याण युवा संस्थान पिलानी शाखा के तत्वावधान में रविवार को विश्व विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर करण सिंह यादव के 75 वें जन्मदिवस के उपलक्ष पर बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी ब्लड बैंक परिसर में 16 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर झुंझुनू ग्रामीण डीवाईएसपी नीलकमल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के उप निदेशक वित्त केके पारीक ने की।अति विशिष्ट अतिथि संस्था के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर करण सिंह यादव,सीरी पिलानी के पूर्व निदेशक डॉ चंद्रशेखर शर्मा,बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल शौकत अली,पिलानी थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा,शेखावाटी आयुर्वेद महाविद्यालय पिलानी की प्राचार्या डॉ रितु राज शर्मा,डॉ रणजीत सिंह यादव व डॉ हरी सिंह सांखला थे।सर्वप्रथम अतिथियों का जल कल्याण युवा संस्था पिलानी के अध्यक्ष डॉ मनोज शर्मा के नेतृत्व में प्रवीण तिवारी,अशोक कुमार वर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा सभी अतिथियों का 51 किलो की पुष्पमाला से स्वागत किया गया।तत्पश्चात संस्था के संरक्षक डॉ करण सिंह यादव ने अपने स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 85 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया।इस मौके पर अतिथियों द्वारा सभी रक्त दाताओं व संस्था को सहयोग करने वाले नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सा विभाग के सदस्यों,संस्था के कार्यकर्ताओं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ करण सिंह यादव ने अपने संबोधन में जन कल्याण युवा संस्था पिलानी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों,शेखावाटी आयुर्वेद महाविद्यालय पिलानी के छात्र-छात्राओं व सभी रक्त दाताओं को इस परमार्थ कार्यक्रम में सहयोग करने पर साधुवाद देते हुए संस्था के आयोजकों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा मानव को अपने जीवन में रक्त दान करने का संकल्प लेना चाहिये ताकि आपके इस दान से किसी पीडि़त की जान बच सके।उन्होंने इस प्रेरणा को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत द्वारा शुरू की गई थी जो आज पूरे राजस्थान में जल कल्याण युवा संस्थाओं द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए जनकल्याण युवा संस्था पिलानी के कार्यकर्ताओं को साधुवाद देते हुए रक्तदान को महादान एवं एक पुनित कार्य बताया। इससे पूर्व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का प्रातः 10 बजे ब्लड बैंक परिसर में बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी के प्रबंधक जीआर सैनी के मुख्य आतिथ्य में मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।रक्तदान करने वालों में बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी के चिकित्सक डॉ हेमंत शर्मा व लक्ष्मी शर्मा शरीक रहे। कार्यक्रम में विश्वनाथ भोमिया,मुरली मनोहर शर्मा,पूर्व पालिका पिलानी अध्यक्ष होशियार सिंह,खेडला सरपंच नरेंद्र मण्डाड सहित पिलानी के गणमान्य लोग व बिरला नर्सिंग कॉलेज की छात्र छात्राएं,शेखावाटी आयुर्वेद कॉलेज पिलानी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच का संचालन नितेंद्र पाठक ने किया।अंत में डॉ मनोज जांगिड़ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a Comment