झुंझुनू।श्रीश्याम सेवा समिति जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमावत का सोमवार को प्रहलादराय अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय सिंगनोर उदयपुरवाटी में नागरिक अभिनंदन किया गया।विधालय प्राचार्य संतलाल ने बताया की केजीआई संस्थान के अध्यक्ष डा.हरिसिंह गोदारा के मुख्य आतिथ्य में कुमावत का अभिनंदन किया गया।ज्ञात रहे कि कुमावत भामाशाह के सहयोग से राजकीय विधालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को गणवेश,स्वेटर व शैक्षणिक साम्रगी का वितरण किया गया।भामाशाह कुमावत पूरे प्रदेश में सरकारी विद्यालय के बच्चों की समय समय पर हर जरूरत को ध्यान में रखते हुए गणवेश,स्वेटर व शैक्षणिक साम्रगी का वितरण वितरण करते रहते है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.गोदारा ने कहा कि समाज के सक्षम व समृद्ध लोगों को सेवा का संकल्प लेकर आगे आना चाहिए।भामाशाह कुमावत स्वेटर वितरण किये।कार्यक्रम में रामचंद गोदारा,महेश गिल, विवेक कुमार,अनिता,बहादुर सिंह,सुमन मीणा,रघुवीर सिंह,सुलोचना,नाहर,अंशु कुमार,संजना,दलीप सिंह,विरम सिंह आदि उपस्थित थे।