सुपौल मे आपसी रंजिश में सुपौल के पिपरा थाना छेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 11 में रविवार की शाम बदमाशों ने 6 साल के एक बच्चे को गोली मार दी घायल बच्चे को पीएच सी ने इलाज के लिए हाई यर सेंटर रेफर कर दिया गया विरोध में ग्रामीणों ने श्याम नगर एनएच को 3 घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया । रामपुर के मोहम्मद तय्यब का पुत्र अनवर अपने दरवाजे पर खड़ा था इसी बीच बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे और बच्चे पर गोली चला दी और गोली कंधे मैं लगी वही अनवर के परिजन का आरोप है कि गांव के गणेश मुखिया ने बच्चे को गोली मारी है सरस्वती पूजा विसर्जन में गणेश का तैयब के साथ कुछ रिश्तेदारों के साथ झगड़ा हुआ था इसी रंजिश में बच्चे को गोली मारी गई इसलिए पहले बाइक सवार युवकों ने श्याम नगर में दो राउंड हवाईu फायरिंग भी की थी तीनों युवक नशे में धुत थे वही सुपौल sp कहा की कानूनी करवाई की जा रही है ॥
आपसी रंजिश में बदमाशों ने 6 साल के बच्चे को गोली मारी-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम
