समस्तीपुर में दैनिक सफाई कर्मियों को हटाए जाने पर सभी कर्मियों ने स्थाई किये जाने तक शुरू किया आंदोलन, माले ने किया समर्थन
नगरनिकायों से निकाले गए सफाईकर्मियों व अन्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के आंदोलन का भाकपा माले समर्थन करती है साथ ही इस मामले को लेकर उनके आंदोलन के समर्थन में सड़क पर भी उतरेगी। इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सफाईकर्मियों को निकाल देने से उनके परिवार के समक्ष भूखमरी की स्थिति है। उनके नाम पर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी मालामाल हो रहे हैं और कर्मी शोषण के साथ ही जुल्म- उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। इनकी मांग जायज है। इसे अविलंब पूरा कर आंदोलन समाप्त कराया जाए अन्यथा भाकपा माले एवं संबंधित संगठन आंदोलन चलाने को बाध्य होगी।