रबी उपार्जन को लेकर कलेक्टर ने की बैठक-आंचलिक ख़बरें संतोष पाटीदार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

=============
खरगोन 04 फरवरी 2020/ रबी विपणन वर्ष 2020-21 में 1925 प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं, चना उपार्जन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बुधवार को उपार्जन से जुड़े समस्त विभागों के साथ बैठक की। बैठक में उपार्जन व पंजीयन केंद्र के साथ-साथ भंडारण व परिवहन की भी समीक्षा की। खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि जिले में 73 पंजीयन केंद्र बनाए गए है, जहां किसान गेहूं उपार्जन के लिए अपना पंजीयन करा सकते है। इस बार मोबाईल एप्प व कियोस्क सेंटर पर भी शासन ने पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई है। 1 फरवरी से 28 फरवरी तक पंजीयन हो सकेंगे। इस वर्ष 1 लाख 50 हजार मेट्रिक टन गेहूं उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 50 हजार मेट्रिक टन से अधिक का लक्ष्य है। गत वर्ष गेहूं का रकबा कम हुआ था। जबकि इस वर्ष गेहूं का रकबा बढ़ा है। इन सभी बातों को देखते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए। उपार्जन केंद्रों की तैयारी के लिए सहकारिता विभाग को पृथक से विभागीय अमले के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। वहीं चना उपार्जन के लिए जिले में 11 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। बैठक में जिला प्रबंधक आरएस राजपुत, सीसीबी महाप्रबंधक श्री रायकवार, वेयर हाउस के प्रबंधक आरडी गुप्ता उपस्थित, खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment