बलूआहा चौक के समीप लोगों ने घंटो जाम कर विरोध प्रदर्शन किया-आंचलिक ख़बरें- दीपेन्द्र कुमार के साथ असदुल्लाह व नवीन कुमार मिश्र

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 36

सहरसा जिला के महिषी थाना अंतर्गत बलूआहा कोशी चौक पर लोगों ने टायर में आगजनी कर किया nh 17 को घंटो जाम . आक्रोशीत परिजनों ने कहाँ हमारे बजरंगबली के बने मूर्ती को ट्रेक्टर से कुचल कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया. ज्ञात हो की सभी गाँव वासियों ने मिलकर चंदा इकट्ठा कर तकरीबन 50000 हजार रूपये जमा किया था. मंदीर बनाने हेतु लेकिन दान पेटी में भरे रूपये को भी ट्रैक्टर ले गया .जानकारी के अनुसारी रात को ट्रेक्टर से बजरंगबली की मूर्ति को तोड़ दिया गया. भगवान की मूर्ति सार्वजनिक रोड के समीप थी. मंदिर तोड़ने वाले फूलों साह को अभी तक महिषी थाना प्रभारी ने गिरफ्तार नहीं किया. जब तक उचित कार्यवाही नहीं होता तब तक सड़क जाम होगा.

Share This Article
Leave a Comment