सिंगरौली/सरई। प्रकृतिसत्ता माता भगवती आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बा की चेतना को जन-जन में जागृत करने और समाज को नशामुक्त, भयमुक्त और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के उद्देश्य से देश के विभिन्न हिस्सों में धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज जी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे शक्ति चेतना जनजागरण शिविरों की अगली कड़ी में सिंगरौली(एन सी एल ग्राउंड बिलौजी, वैढ़न )में आगामी 08 और 09 फरवरी को भगवती मानव कल्याण संगठन की तरफ से होने जा रहे
शक्ति चेतना जनजागरण शिविर में विश्व जगत को प्रकृतिसत्ता के अनुसलझे रहस्यों का ज्ञान कराने के साथ ही कराहती मानवता को आत्म कल्याण और जनकल्याण का संदेश देने तथा अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संस्थापक-संचालक परमहंस योगीराज शक्तिपुत्र महाराज जी आज सरई में पहुंचे। उनके सरई में प्रवेश करते ही माता भगवती के हजारों शिष्यों ने योगीराज जी का मां और गुरुवर के जयकारों तथा पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा योगीराज के आगमन पर हजारों भक्तों के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा 51 आरतियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। योगीराज के साथ काफिले में सैकड़ों गाड़ियां और मां के भक्त चल रहे हैं।