शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का सनसनीखेज वीडियो वायरल-आँचलिक ख़बरें-रमन कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 56

https://youtu.be/ZAaOXnjX2N4

मधेपुरा के शंकरपुरा थाना क्षेत्र से एक बार फिर शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है…. इससे पहले सरस्वती पूजा के दौरान बिना परमिशन के आर्केस्ट्रा का आयोजन और वहां छलकती जाम के बीच बारबाला के साथ अश्लील गानों पर तमंचे के साथ डांस करते युवक का वीडियों सामने आया था …. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने इस मामले पर शंकरपुर थाना में युवक और आयोजक के विरुद्ध केस भी दर्ज किया गया था लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खली है…. लेकिन इस बार भी शंकरपुर थाना के ही गिद्धा गावं का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक युवक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करता दिख रहा है…. एसडीपीओ वसी अहमद मामले की जाँच कर कार्रवाई का भरोसा भी दे रहे हैं लेकिन तमंचे पर डिस्को करने वाले युवक की अब तक गिरफ़्तारी नहीं होने से लोग पुलिस के साख पर सवाल उठा हैं…

Share This Article
Leave a Comment