भारत और नेपाल के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लक्ष्य से आयोजित हुआ छठा एशियाई ग्रामीण पर्यटन महोत्सव . यह महोतसव नेपाल के छापा जिले के मेची नदी के किनारे कंकर में आयोजित हुआ. इस पांच दिवसीय पर्यटन महोत्सव में नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकार जिनकी झांकियां प्रस्तुत की गई. दूसरी तरफ नेपाल का हस्तशिल्प हस्तकला हैंडीक्राफ्ट्स को भी यहां दिखाया गया. नेपाल सरकार द्वारा 2020 को भ्रमण वर्ष के रूप में घोषित किया गया है . नेपाल सरकार का लक्ष्य है 20000 पर्यटकों को यहां पर लाया जाए घुमाया जाए . प्रमुख संयोजक अर्जुन कुमार कार्की से बातचीत के द्वारा पता चला है कि यहां नेपाल के पूर्वी क्षेत्र पूर्व प्रदेश काफी बायोडायवर्सिटी प्राकृतिक रूप से संपूर्ण जगह है। जहां काफी पर्यटक हर साल आते हैं। भारत के पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावे सिक्किम राज्य असम राज्य से भी काफी लोग यहां आते हैं .इस महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक झांकियां लोक संस्कृति खाना-पीना प्रस्तुत किया गया।
आयोजित हुआ छठा एशियाई ग्रामीण पर्यटन महोत्सव-आंचलिक ख़बरें-अरुण कुमार
