सिंगरौली आज की बड़ी खबर सिंगरौली जिले के जिला ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल एनसीएल बाउंड्री बैढन मैं गई डिलीवरी केस की महिला 2 दिन से एडमिट थे आज दिनांक को दोपहर 1:00 बजे जिला ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल से महिला अचानक गायब हो गई और उसका बच्चा बेड पर दिखाई दे रहा लेकिन बच्चे की मां हुई गायब पूरे परिजन परेशान कुछ देर बाद जिला ट्रामा सेंटर में सुर होने लगा महिला के गायब होने को लेकर फिर संवाददाता ने जिला ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में गए तब वहां पर उपस्थित परिजन से बात किया तो परिजन ने कहा कि मैं अपने पत्नी को ट्रामा सेंटर में लेकर आया था जो डिलीवरी केस में थी यहां पर एडमिट कराया था परंतु आज दोपहर 1:00 बजे मेरी पत्नी अचानक गायब हो गई मैंने आसपास हर जगह ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं चला फिर मैं वहां पर उपस्थित नर्सों से बात किया तो नर्स ने कहा ढूंढो हॉस्पिटल में कहीं बैठी होगी इस तरह से कहकर नर्स वहां से चली गई ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल की लापरवाही बच्चे को किया मां से दूर परिजन परेशान और भयभीत