उपाध्याय के आदर्श को अपनाये : जेपी सोनी-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 13 at 7.25.02 PM

उपाध्याय के आदर्श को अपनाये : जेपी सोनी

झुंझुनू।दीनदयाल उपाध्याय की 52 वीं पुण्तिथि पर प्रेरणा स्थल पर आयोजित पुष्पांजिल कार्यक्रम में बोलते हुए दीनदयाल उपाध्याय स्मित संस्थान के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सोनी ने कहा की इस वर्ष की सबसे बड़ी जरूरत है की इस देश को प्रेम करने वाले सारे लोग आपस के मतभेद भुला कर संगिठत होकर देश विरोधी ताकतों का मुकाबला करने के लिए तत्पर रहे। जिस प्रकार दांतो के बीच जीब आ जाने से दांतो को नहीं तोडा जाता, उसी प्रकार समाज के किसी वर्ग द्वारा कुछ गलत आचरण हो जाये तो उसके सहने की ताकत हमें पैदा करनी पड़ेगी।उन्होंने कहा की आज भाजपा पर धुव्रीकरण का आरोप लगाने वाले अपने गिरेबान में झांककर देखे।इस देश के तथाकिथत सबसे बड़े अल्पसंख्यक समाज द्वारा शत प्रतितशत भाजपा के खिलाफ मतदान करना उनको दिखाई नहीं देता,क्या यह राष्ट्र को कमजोर करने वाला सबसे खतरनाक धुव्रीकरण नहीं है।सीएए के खिलाफ जिस प्रकार का षड़यंत्र कार्य राष्ट्र विरोधी अभियान एक विशेष वर्ग द्वारा चलाया जा रहा है उसका का मुकाबला करने के लिए बहुसंख्यक समाज को शिक्षित कर संगिठत होना पड़ेगा।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ.दयाशंकर बाविलया ने अपने सम्बोधन में बताया की दीनदयाल उपाध्याय एक अत्यन्त गरीब परिवार में जन्मे इसलिए उन्होंने समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की चिंता की।इस मौके पर संथान के सचिव राज कुमार मोरवाल ने प्रेरणा स्थल पर नवस्थापित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के बारे में जानकारी देते हुए संस्थान के भावी कार्यक्रमो की चर्चा की भाजपा के झुंझुनू जिला अध्यक्ष पवन माविंडया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये उपाध्याय के द्वारा बताये गये आदर्शों को अनुसरण करने का आग्रह करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये।विधा विहार नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आर पी पारीक ने भी पुष्पांजली अर्पित करते हुये दीनदयाल के बताये आदर्शो पर चलने का आग्रह किया।अंत में संस्थान के पिलानी विधान सभा संयोजक देवेन्द्र डागर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में संस्थान के कोषाध्यक्ष सीए मनीष अग्रवाल,समाज सेवी राजेन्द्र प्रसाद डाडा, एडवोकेट हजारी लाल सूनिया,नरेन्द्र शर्मा, उमेश शर्मा,विरेन्द्र राठौड़,भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद धर्मेन्द्र नेहरा,पार्षद विकास सोनी,मनोहर लाल कुमावत,विक्रम रोहिल्ला,नरेन्द्र मातोलिया,प्रमोद डाडा,सन्तोष सारस्वत,नरेन्द्र वर्मा,मुरली मनोहर शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ ने दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share This Article
Leave a Comment