,जदयू मुजफ्फरपुर के काँटी विधानसभा,,अतगेत बूथ , अध्यक्ष स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रमों,का,आयोजन,पानापुर, हाई, रकूल , मैदान में रखा गया
, जनता दल यूनाइटिड के, बैनर, तले, पानापुर हाई स्कूल के प्रांगण हुआ।जिसमें बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण बाबू जन नायक कपूरी ठाकुर को फूल माला चढाया,गया, सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह ने बिहार में 15 साल, बेमिसाल का नारा दिया। साथ ही कार्यकर्ता को बूथ जीतो, विधानसभा जीतो का मंत्र दिया।जिला संगठन प्रभारी असरफ अंसारी ने कहा भागलपुर दंगा के आरोपी को पूर्ववर्ती सरकार में परितोषीक करने का काम किया। जब नीतीश कुमार जी की सरकार बनी तो उसको जाँच उपरांत जेल भेजने का काम किया। जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी ने कहा की न्याय के साथ विकास करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के योजनाओं की चर्चा अपने-अपने बूथ के मतदाताओं के साथ करे। सभा की अध्यक्षता शैलू कुमार किए । सभा का संचालन करते हूए काँटी प्रखण्ड अध्यक्ष सौरभ कुमार साहेब ने कहा की नीतीश कुमार जी समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति के विकास के बारे में सोचा हैं । हम सभी कार्यकर्ताओं का नैतिक दायित्व है कि सरकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान के व्यक्ति तक पहुँचाने का काम करे। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इरफान अहमद दिलकश ने कहा की नीतीश कुमार के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना को चलाया गया। जिसमे वीणा यादव(जिलाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), शत्रुघ्न गुप्ता ( विधानसभा प्रभारी, काँटी),सीमा श्रीवास्तव,मिथिलेश पासवान,वशिष्ठ नारायण ठाकुर,ललिता देवी,आशुतोष ठाकुर,मो मोज़िम,चंदन ठाकुर, हेमंत मो सलाउद्दीन ,चंदन पटेल,हासिम दास्तान, मो जमील अख्तर,अरविंद सिंह, रामदत्त महतो आदि उपस्थित हुए ।