https://youtu.be/eO5Azjr1LuU
छपरा नगरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय तुजारपुर में कई महीनों से अंडा नही मिलने से छात्रों में जमकर हंगामा किया,बच्चो का कहना था कि कई महीनों से अंडा नही मिल रहा है,एमडीएम प्रभारी छ महीनों से प्रभार है लेकिन अब तक तीन शुक्रवार को अंडा मिला उसके बाद आजतक नही मिला है,जिससे आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया व विद्यालय में बने छोला चावल भी बिना खाये ही घर को चले गए.इस सबंध में प्राचार्य रणविजय यादव का कहना है कि एमडीएम प्रभार कंचन कुमार सिंह है,उनको सूचना दे दिया गया है,वो ही बता पाएंगे कि अंडा क्यों नही मिल रहा है,बच्चो का कहना था कि एमडीएम मेनू की हिसाब से नही बनता है और नही मेनू चाट विद्यालय में नही लिखा गया है,

