प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी की मांग पर सिंगरौली में इंडोर स्टेडियम बनाए जाने खेल और युवा कल्याण मंत्री ने दी हरी झंडी-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
logo

जीतू पटवारी खेल व युवा कल्याण मंत्री ने अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव के पत्र क्रमांक सीएनजी /207 के तारतम में कलेक्टर को भूमि आरक्षित कर राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने का दिया निर्देश

सिंगरौली — मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी द्वारा खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी को पत्र क्रमांक सीएनजी 207 दिनांक 13 /11 /19 को सिंगरौली में इंडोर स्टेडियम बनाए जाने की मांग की थी। जिसमें खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी को भोपाल में मुलाकात कर अवगत कराते हुए श्री द्विवेदी ने बताया कि जिले में युवा खिलाड़ी की प्रतिभाओं में कोई कमी नहीं है यहां युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इनडोर स्टेडियम का अभाव है यहां की युवाओं में खेल भावना होने के बावजूद भी निखार नहीं हो पा रहा है यदि यहां इनडोर स्टेडियम की समुचित व्यवस्था स्थापित हो जाए तो निश्चित तौर पर ही हमारे सिंगरौली के साथ-साथ अगल-बगल के जिलों की युवा प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश में नाम रोशन कर सकेंगे , खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के मांग पत्र पर गंभीरता से विचार करते हुए रीवा संभाग में एकमात्र इनडोर स्टेडियम सिंगरौली जिले के खेल मंत्रालय द्वारा हरि झंडी दे दी है सिंगरौली जिले के कलेक्टर केवीएस चौधरी को पत्र लिखकर इंडोर स्टेडियम बनाए जाने बनाए जाने हेतु कम से कम 2 एकड़ भूमि आरक्षित कर राजस्व अभिलेख में खेल और युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया है ताकि इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा सके। खेल और युवा कल्याण मंत्री के पत्र के बाद अमित द्विवेदी ने मंत्री जीतू पटवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडोर स्टेडियम बनने से कबड्डी, वालीवाल,बास्केटबॉल,टेबल टेनिस जैसे कई खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, श्री द्विवेदी ने मंत्री को दिए मांग पत्र में कहा है कि सिंगरौली स्थित बैढऩ में कबड्डी का इन्डोर स्टेडियम की आवश्यकता है। जिले से कई खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर एवं विश्वविद्यालय स्तर पर कबड्डी टीम में चयनीत हो चुके है। प्रतिभा की कमी नही है लेकिन सुविधा के अभाव से राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी नही पहुंच पा  रहे है जिले की प्रतिमा को देश व प्रदेश तक जाने का रास्ता खुल जायेगा,!

Share This Article
Leave a Comment