दोहरे हत्याकांड मामले में नौकर गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-परवेज आलम

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 104

– मुजफ्फरपुर में बीते 7 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में अब पुलिस ने नौकर को किया गिरफ्तार दंपत्ति का मोबाइल भी हुआ बरामद,पूर्व में तीन जा चुका है जेल।

:- मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के गैस गोदाम गली मैं बीते 7 जनवरी को एआईजी दंपत्ति दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने नौकर नितेश को किया गिरफ्तार गिरफ्तार नौकर के पास से पुलिस को दंपत्ति का मोबाइल भी बरामद किया गया।प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए नौकर ने पुलिस को बताया कि बीते वर्ष ही काम छोड़ चुका था और बीच-बीच में आकर थोड़ा बहुत काम कर देता था। इसी दौरान अधिकारी दंपत्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद दिल दहला देने वाला कदम नौकर ने उठाया और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नौकर नितेश चुकी पूर्व में उस घर में नौकर का काम करता था। इसलिए घर का प्रत्येक चीज पूर्व से ही पता था और पूछताछ में पुलिस को बताया है कि 1 दिन किसी बात को लेकर अधिकारी दंपत्ति की पत्नी ने कुछ गलत शब्द का प्रयोग कर दिया था जिसे अपना दिल पर ले बैठा था और इस जघन्य घटना को अंजाम दे दिया। मृतक दंपति का मोबाइल और ₹50000 नगद लेकर घर से गया था जिसमें से 1 पल्सर बाइक ₹34500 में खरीदा था बाकी के पैसे इधर-उधर खर्च किया था। पुलिस ने नौकर नीतीश की गिरफ्तारी के बाद खरीदा गया पल्सर बाइक भी बरामद कर लिया है। वही सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही रिमांड पर लेकर नितेश से करेगी पूछताछ। बता दें कि पूर्व में इस घटना में पुलिस ने 3 अपराध कर्मियों को जेल भेज चुकी है। अब पुलिस का कहना है कि जेल भेजे गए अपराधियों और नौकर नितेश से एक साथ पूछताछ भी की जाएगी अभी अनुसंधान जारी है। डीएसपी नगर राम नरेश पासवान और प्रशिक्षु आईपीएस पूरणमल कुमार झा की अगुवाई में जांच की जा रही है। घटनास्थल की दोबारा जांच शुरू हो गई है जल्द ही पूरे मामले का सफल उद्भेदन मुजफ्फरपुर पुलिस करेगी।

Share This Article
Leave a Comment