बल्लू साहू पर लगे अवैध बालू कारोबार के आरोप-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 114

बल्लू साहू पर लगे गंभीर आरोप नदियों से सीना छलनी कर करते हैं अवैध कारोबार

सिंगरौली जी हां जिले में इन दिनों जोरों पर चल रहा अवैध बालू का कारोबार जी हां ऐसा ही मामला आज दिनांक को सिंगरौली जिला मुख्यालय महज कुछ ही दूर पर क्षेत्र रजमिलान क्षेत्र अंतर्गत जोरों पर चल रहा बालू का कारोबार नदियों का सीना छलनी कर किया जाता है व्यापार क्षेत्र के माफिया बल्लू साहू पर लगे गंभीर आरोप अजय कुमार सिंह (डब्बू सिंह) ने साफ शब्दों में कहा कि मेरे जमीन पर बल्लू साहू कर रहे अवैध बालू का व्यापार इनका क्षेत्र रजमिलान है लेकिन यह यहां से ना होकर रैला रंपा से कर रहे हैं अवैध बालू का कारोबार और खुलेआम धमकी देते हैं कि हम माइनिंग विभाग राय साहब की मिलीभगत से यह सब कर रहे हैं मेरा तो कोई कुछ कर नहीं सकता क्योंकि हम प्रशासन को माल देकर अवैध बालू का व्यापार करते हैं

Share This Article
Leave a Comment