परिजन ने पुलिस पर लगाया आरोप अज्ञात अपराधियो ने पूर्व मुखिया और उसकी बेटी को मारी थी गोली.
– सुपौल जिला के किशनपुर थाना इलाके मे अज्ञात अपराधियो ने घर से मार्केट जा रहे पूर्व मुखिया और उसकी बेटी को गोली मार कर फरार हो गया था । आपको बताते चले कि जख्मी दोनों का इलाज सहरसा सदर के सूर्या क्लिनिक मे icu मे जिंदगी और मौत से लड़ रहा है । और जहाँ प्रसाशन हाथ पर हाथ देकर बैठी हुई है । आरोप लगाते हुए उनके परिजन का कहना है, कि घटना को दस दिन हो गया है ।आवेदन देने के बाद भी पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नही की है । अपराधी खुले आम घूम रही है । वही इलाज चल रहा है । थरबिटीया के पूर्व मुखिया बेचन यादव और उसकी शादी शुदा बेटी अंजू देवी को अज्ञात चार नकाबपोश अपराधियो ने गोली मारकर फरार हो गया था । एसडीपीओ विद्यासागर ने कहा कि अपराधी के धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है ।