श्री चंद्रशेखर सिंह आज पहुंचे बाबा के मंदिर। जिले की खुशहाली की मंगल कामना की। दाता कम्बलशाह की मजार पर की चादर पोशी ।
प्रभार सम्भालते ही मुज़फ़्फ़रपुर के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह आज बाबा गरीब नाथ मंदिर पहुंचे एवं बाबा का दर्शन किया। उन्होंने जिले वासियों के लिये मंगल कामना की । बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, कुंदन कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह मौजूद थे।तत्पश्चात वे वरीय पुलिस अधीक्षक जय कांत, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार, एसडीपीओ ,संबंधित थानाध्यक्ष एवं मंदिर न्यास समिति के सचिव मुख्य पुजारी ,वार्ड पार्षद एवं सेवा दल के सदस्यों के साथ महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर बैठक की और भीड़ मैनेजमेंट तथा ट्रैफिक मैनेजमेंट पर डिस्कस भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि के पर्व /शिवजी के बारात/विधि व्यवस्था को देखते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी। कहा की पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मने इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह आज दाता कम्बलशाह की मजार भी पहुंचे और चादर पोशी की ।उन्होंने जिले में अमन- चैन और शांति की दुआ की ।सभी लोग सद्भाव पूर्ण वातावरण में रहे, जिले के लोग खुश रहें और जिले का सर्वांगीण विकास हो उन्होंने इसकी कामना भी की।