झुंझुनू।श्रीराणी सती मंदिर स्थित दिल्लीवालों की धर्मशाला के निकट निवास करने वाली भगवती देवी ‘बूआ’ की लाडली पोती पूजा की धूमधाम से घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली गयी।बिंदौरी में माता-पिता अंजना,सुशील शर्मा,चाचा-चाची संतोष,राजेंद्र,चंदा-लक्ष्मीकां त शर्मा एवं भाई बहनों ने नाचते झुमतें खुशियां मनाते हुए बेटा-बेटी एक समान का सार्थक संदेश दिया।
बेटी की बिंदौरी में झूमें परिजन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
