रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-बाबुल मंडल

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 150

सुपौल -सरायगढ़ रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे के CRS कोलकाता से स्पेशल ट्रेन से सुपौल स्टेशन पहुंचे जंहा रेलवे के बड़े अधिकारी CRS मोहम्मद लतीफ खान के साथ समस्तीपुर रेल मंडल के DRM अशोक माहेश्वरी भी साथ मे मौजूद रहे। जिन्होंने सबसे पहले सुपौल स्टेशन के S & T रूम और रिले रूम का जायजा लिया। वही उन्होंने सुपौल- सरायगढ़ रेलखंड के रेल ट्रैक पर मोटर टाँली से ट्रेको को जायज लेने निकल पड़े है ,इस दौरान समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम सहित रेलवे के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि सुपौल -सरायगढ़ बड़ी रेल लाइन का कार्य पूरा हो चुका है जिसका आज सीआरएस निरीक्षण किया गया। जल्द ही अब इस पटरी पर ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि वो अभी निरीक्षण करने पहुंचे है साथ रेल बढ़ाये जाने के सवाल पर उन्होंने फिलहाल कुछ नही कहा ।

Share This Article
Leave a Comment