प्रधानाचार्य कक्ष का लोकार्पण टीबडेवाला ने किया-आंचलिक खबरे-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
Photo 1 1
झुंझुनू।जिले के ग्राम चुड़ैला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नये प्रधानाचार्य कक्ष का लोकार्पण जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ.विनोद टीबडेवाला द्वारा फिता काट किया गया।यह कक्ष पांच लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है,जिसका व्यय राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुम्बई के आर्थिक सौजन्य से किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश कुमार मील द्वारा डॉ.टीबडेवाला का शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में जेजेटी विश्वविद्यालय के डॉ.शशि मोरोलिया,रामनिवास सोनी,नंद कुमार,मंजू,बनवारी लाल शर्मा,बलवीर सिंह शेखावत,गोवर्धन जांगिड़ सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a Comment