विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करके आगे बढे़ : टीबडेवाला-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
Photo 1 2
राजकीय विद्यालय का वार्षिक समारोह सम्पन्न
झुंझुनू।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुडैला का वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.बी.शास्त्री थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ.विनोद टीबडेवाला ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुनिल तिलोटिया एसीबीईओ अलसीसर, राजकुमार सिहाग प्रधानाचार्य धनूरी,पिंकी प्रधानाध्यापक नान्द,पंकज कुमारी दोलतपुरा, जेजेटी के डॉ.शशि मोरोलिया एवं रामनिवास सोनी थे।इस अवसर पर डॉ.टीबडेवाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय करके जीवन में आगे बढे़।उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए अब गांव के बच्चों को चुडैला में ही सुविधा हो गई है।शीघ्र ही मेडिकल के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे है। उन्होंने 21 हजार रूपये विद्यालय को देने की घोषणा की।मुख्य अतिथि शास्त्री ने बोर्ड परीक्षा में बच्चो को अच्छे अंक प्राप्त करने के तरीके बताये।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों,गत वर्ष के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं खेल के क्षेत्र में राज्य स्तर पर चयनित छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय के छात्रों एवं समस्त ग्रामवासियों के भोजन की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य राजेश मील ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।मंच का संचालन विमला कस्वां व अखिलेश कुमार ने किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा,बलवीर सिंह, रामनिवास तिलोटिया,जुगल किशोर चांगिल, मंगलचन्द जांगिड़,रामप्रसाद जांगिड़,राजीव तिलोटिया,बनवारी लाल शर्मा,बिरबल खरडिया सहित गणमान्य लोग व विद्यालय स्टॉफ के साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही।
Share This Article
Leave a Comment