भागलपुर तिलकामांझी, तिलकामांझी चौक परतिलकामांझी की प्रतिमा के पास युवक देसी पिस्टल लेकर हंगामा करने लगा . चारों तरफ पिस्टल लहरा कर लोगो को धमकाने लगा पुलिस प्रशासन को भी धमका रहा था और जब आम लोगो ने समझाने की कोशिश की तो अपने कनपटी पर
पिस्टल लगाकर खुदकुशी की धमकी देने लगा.उसने कहा कि समाज में रेप और बलात्कार की घटनाएं समाप्त होनी चाहिए.जानकारी के अनुसार यह युवक छोटी खंजरपुर निवासी है . फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है
पिस्टल लेकर युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा-आंचलिक ख़बरें-अली रज़ा

Leave a Comment Leave a Comment