कैंम्ब्रिज पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन-आंचलिक खबरे-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 169

सिंगरौली जिले के शासन शिवपहरी स्थित कैंम्ब्रिज पब्लिक स्कूल मे वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

शासन शिवपहरी में स्थित कैंम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के संस्थापक द्वारा दिनांक 27-02-2019 सायं 5:00 बजे से वार्षिक उत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन के आयोजन में मुख्य अतिथि माननीय रामनिवास शाह, सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, पूर्व महापौर रेनू शाह, कांग्रेस पार्टी के नेता राम शिरोमणि शाहवाल, व छात्र संघ के संभाग प्रभारी सतेंद्र शाह, नवानगर ब्रांच से शिव शंकर शाह, संतोष शाह, वही ब्लाइंड पब्लिक स्कूल बरगवां के डायरेक्टर प्रीतेश शाह, एवं भाजपा पार्टी से तीयरा मंडल के महामंत्री कृष्णा शाह, जूनियर पब्लिक स्कूल खुटार से संस्थापक अरविंद एवं स्कूल के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं पर समस्त छात्र-छात्राएं उनके अभिभावक लोग उपस्थित रहे।
वही मुख्य अतिथियों का स्वागत नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा स्माइल ऑन द फेस नामक गाने से किया गया।
वार्षिक उत्सव मे कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के संस्थापक अशोक कुमार शाह, व मंच संचालन भावना सिंह(म्युजीक की शिक्षिका) द्वारा वार्षिक उत्सव में समस्त अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर समाज में शराब न पीने का संदेश गाने के माध्यम से दिया। जिसमें गाने की बोल थी।
जीना है तो पापा शराब नहीं पीना
वहीं कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों में भारी उत्साह दिखा जो कि दिनांक 24/02/2019 को बारिश के कारण यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था।। वापस से 27 को प्रोग्राम संचालित कर वार्षिक उत्सव संपन्न किया गया।
वही कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फौजी भाइयों को लेकर एक नाटक प्रस्तुत किए।
एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से कई विद्यालयों के संस्थापकों की उपस्थिति रही एवं बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को देखकर सभी दर्शक एवं मुख्य अतिथि काफी खुश दिखे और शराब को लेकर गाने की बोल जीना है तो पापा शराब नहीं पीना दृश्य को देख कई अभिभावक काफी खुश दिखे।
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल शासन रोड पर स्थित है जहां बच्चों को उचित शिक्षकों के मार्गदर्शन द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। एवं समय-समय पर विद्यालय के बच्चों द्वारा समाज में जागरूक होने के लिए कई छोटे-मोटे नुक्कड़ नाटकआदी विद्यालय एवं चौक चौराहों पर जागरूक करने हेतु आयोजित किया जाता है.! जैसे समाज में कुछ हद तक शराब पीने वाले लोगों के द्वारा अपने परिवार के साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार का नाट्य रूपांतरण इस कदर किया गया कि लोग शराब नहीं पीने का प्रण लिए। जोकि समाज के लिए व अशिक्षित लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Share This Article
Leave a Comment