ताजपुर में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर एक युवक को गोली मार जख्मी किया स्थिति नाजुक
समस्तीपुर में लगातार अपराधियों का कहर जारी आज बीती शाम ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखरा में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोलीमार कर किया जख्मी। जब युवक भोज खा कर अपने घर वापस आ रहे थे इसी क्रम में अपराधियों ने युवक पर फायरिंग शुरू कर दी युवक को गोली दाहिने साइड के गर्दन में लगी ।इलाज के लिए जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया सदर अस्पताल में उपचार जारी। जख्मी की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखरा निवासी धर्मेंद्र महतो के पुत्र सौदागर कुमार 22 वर्ष की उम्र बताया जा रहा है स्थिति नाजुक की वजह से जख्मी को DMCH रेफर कर दिया गया अपराधियों द्वारा लगातार अपराध कर फरार हो कर प्रशासन का नाकामी का रूप दिखा रही है 3 दिन के अंदर ताजपुर थाना क्षेत्र में यह तीसरी घटना है इस घटना के 2 दिन पहले एक ही दिन में दो व्यक्तियों पर गोली चली थी