झुंझुनूं। चीन से दुनिया भर में फैल रहे वायरस कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। जिले में इसके रोकथाम और बचाव के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कोरोना वायरस की पहचान कर उसे तत्काल जिला अस्पताल अथवा मेडिकल कॉलेज भिजवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चीन में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स, चीन के व्यापारिक व अन्य उद्देश्य से जाने वालों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। होटल संचालको को भी सतर्क रहना चाहिए। डॉ गुर्जर ने बताया कि इस वायरस का संक्रमण होने के प्रमुख लक्षण खांसी, जुखाम, सिरदर्द, बुखार, नाक बहना, गले में खराश, अस्थमा का बिगड़ना, निमोनिया, फेफड़ों में सूजन आदि लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में जाकर परामर्श लेवे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त लक्षणों वाले रोगी मास्क पहने, हाथ साबुन से धोएं। उन्होंने बताया कि इससे घबराने की जरूरत नही है। इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेंवे।
कोरोना वायरस के प्रति सतर्क और सजग रहें- सीएमएचओ डॉ गुर्जर-आंचलिक खबरे-प्रदीप गढ़वाल

Leave a Comment
Leave a Comment
