भागलपुर सनौला प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत, फजलपुर सकरामा की मुखिया श्रीमती रानी देवी व पति अनुजा के तत्वाधान में एक पंचमुखी बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया गया जिस के उपलक्ष में कलश शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 250 कलश यात्री थे पंचमुखी बजरंगबली मंदिर से होते हुए तिवारी बाबा स्थान,शैलेश स्थान शिव मंदिर में कलश में जल भरा गया उसके बाद ग्राम संक्रामक होते हुए लक्ष्मीपुर खीर जाम मुनमुन चौक होते हुए महंत बाबा के स्थान होते हुए पंचमुखी बजरंगबली मंदिर आए इसमें सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

