करोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा एलर्ट-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 20

करोना को लेकर स्वास्थ्य महकमा एलर्ट, डीएम के निर्देश पर सदर अस्पताल में बनाया गया इन्सुलेशन वार्ड , डीएम ने दिया स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट , कहा होली में घर आने वाले प्रवासी पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी रखेंगे नजर, आशा और ममता कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर जागरूकता के साथ आने जाने वाले कि सूचना चिकित्सा प्रभारी तक पहुचाने का निर्देश ।देश के बिभिन्न इलाकों में करोना के दस्तक के बाद बिहार भी एलर्ट पर है, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन भी करोना को लेकर एलर्ट पर है,डीएम के निर्देश के बाद सिविल सर्जन छपरा मैराथन बैठक कर छपरा के सदर अस्पताल स्थित आईसीयू वार्ड के बगल में इंसुलेशन बनाया है शाक्य उन्होंने बताया कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं को बाहर से आने वाले लोगों की सूचना चिकित्सा प्रभारी तक देने का निर्देश दिया गया है.

Share This Article
Leave a Comment