बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम के दौरान लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान छपरा पहुचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया शहर के नगर निगम सभागार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में लाना एकमात्र उद्देश्य है उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम गठबंधन से अलग है उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की अंतिम सूची जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के सहमति के बाद फाइनल की जाएगी . इसके लिए प्रत्याशी अपने क्षेत्र में 25000 कार्यकर्ताओं की सदस्यता दिलानी होगी , प्रत्येक बूथ पर मतदान अभिकर्ता कौन होगा इसकी जानकारी के साथ हर विधानसभा का अपना घोषणा पत्र देना होगा जिसके बाद पार्टी तय करेगी कि कौन प्रत्याशी होंगे, उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी इसके लिए बिहार के सभी जिलों में जाकर समस्याओं को सुन उसको सूचीबद्ध कर जनता की समस्याओं का निराकरण ही होगा और लोजपा के घोषणा पत्र में इसके समाधान के माकून उपाय किए जाएंगे.
बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट कार्यक्रम में पहुंचे चिराग पासवान-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार
