झुंझुनू।अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की बैठक बाल्मीकि बस्ती वार्ड नंबर 23 स्थित सामुदायिक भवन परिसर में दिनेश चांवरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस जिला शाखा झुंझुनू के महामंत्री रमेश ढेंडवाल की उपस्थिति में नगर शाखा पिलानी कार्यकारिणी विस्तार की घोषणा जिला शाखा अध्यक्ष ओम प्रकाश पवार की सहमति से की गई।बैठक में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा पिलानी अध्यक्ष पद पर विकास लाहौरा को नियुक्त किया गया।इसी क्रम में विनोद कुमार जैदिया एवं सुभाष ढेण्डवाल को उपाध्यक्ष,मनोज कुमार चांवरिया ठेकेदार व मनोज कुमार लाहौरा को महामंत्री व शंकर लाल पंवार एवं बिजेंद्र चांवरिया को सचिव नियुक्त किया गया ।