प्रतिबंध के बाद भी जारी है शराब का अवैध कारोबार-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 59

सुपौल में शराब विक्रेता के एक बड़े गिरोह का खुलासा, 7 गिरफ्तार…!

— शराबबंदी को लेकर चाहे जो भी दावे किए जाते रहे हैं लेकिन सभी दावे समय-समय पर झूठे साबित हुए हैं। सही मायने में कहिए तो शराबबंदी की हवा निकल गई है। सुपौल के एसपी मनोज कुमार ने शराब विक्रेता का एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।यह गिरोह बंगाल से शराब को लेकर सुपौल में बेच रहा था इसमें कुछ लोग पेशेवर अपराधी भी हैं, अन्य लोग इसके नए सहयोगी हैं। पुलिसिया पड़ताल में स्पष्ट हुआ है कि ये सभी कई वर्षों से शराब के धंधे में संलिप्त थे ।बता दें कि पुलिस ने तीन वाहनों के साथ शराब की खेप, लोडेड कट्टे, एक अतिरिक्त गोली बरामद करने में सफलता पाई है। कुल 41 कार्टून विदेशी शराब जो 296 लीटर की मात्रा में है वह भी बरामद हुई है। एसपी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। यहां यह भी बता दें कि सुदूरवर्ती इलाकों की बात छोड़ दीजिए आलम यह है कि जिला मुख्यालय और उसके आसपास के इलाकों में भी खुलेआम शराब का कारोबार हो रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिनकों शराब पर पाबंदी लगाने का जिम्मा है उसके अधिकारी भी इस काले कारोबार में शामिल होकर मुनाफा कमा रहे हैं। हालांकि यह जांच का एक विषय है। कुल मिलाकर शराब की खेप बरामद होने के बाद सुपौल पुलिस भले ही पीठ थपथपा रही हो, लेकिन हकीकत यही है कि प्रतिबंध के बाद भी जारी है शराब का अवैध कारोबार, यह ठीक नहीं है सरकार?

Share This Article
Leave a Comment