प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी की जयंती पर अभिषेक-आँचलिक ख़बरें-विवेक जैन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 60

मीडिया प्रभारी विवेक कंठाली ने बताया कि आज जैन समाज के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ जी की जयंती के अवसर पर मन्दिर मे प्रातः भगवान का अभिषेक हुआ जिसमें प्रथम कलश सौरभ नरेंद्र जैन खलवाले परिवार शांतिधारा रत्नेश प्रदीप जैन परिवर एवम आरती जयमाला का सौभाग्य वीरेंद्र कंठाली परिवार को प्राप्त हुआ . अभी जो महामारी चल रही है कोरोना वायरस वो जल्द खत्म हो इसके लिए महिला मंडल द्वारा भक्ताम्भर स्त्रोत मण्डल विधान का आयोजन भी हुआ । रात्रि में भगवान का पालन झूलना व भजन भक्ति का कार्यक्रम भी हुआ ।।महेस्वर जैन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन द्वारा सभी भक्तों को बधाई दी गई ।

Share This Article
Leave a Comment