उतर प्रदेश के चित्रकूट जिले के हनुमा पतेरिया मानिकपुर निवासी किसान ओम प्रकाश चतुर्वेदी सनाफ कुंज बिहारी चतुर्वेदी अपने पिता के द्वारा 2013 14 में क्रेडिट कार्ड से जमीन बंधक रखकर ₹600000 कर्ज लिया था उनके दो बेटे हैं बड़ा ओमप्रकाश छोटा भाई लवलेश कुमार चतुर्वेदी समय बीता बड़ा लड़का प्रथम से ही अपने मामा के साथ परिवार सहित रहने लगा और पीड़ित किसान ओमप्रकाश ने बताया कि पूरा पैसा का प्रयोग पिताजी व छोटे भाई लवलेश ने किया है अचानक पिताजी कुंज बिहारी का स्वर्गवास हो गया और अब 7 साल में बैंक द्वारा आरसी काटकर बड़े भाई को ही 1300000 लाख कर्ज वसूलने तहसीलदार मानिकपुर ने दबाव बनाया जिससे ओमप्रकाश के बड़े लड़का को हार्टअटैक हो गया तब उनके मामा के लड़के ने उन्हें ट्रामा सेंटर शंकरगढ़ प्रयागराज में भर्ती किया और अब ओमप्रकाश सदमे में हैं क्योंकि पूरा कर्ज बड़े भाई से लिया जा रहा है जबकि छोटे भाई लवलेश जो पिता की आधी जमीन वसीयत में मिलने पर उसको जोत हो रहा है पीड़ित किसान का कहना है कि हम से सवाई कर जा दोनों भाई से मिल कर ले जमीन के हिसाब से कर्ज वसूली करें और समय भी दें तो हम दोनों भाई मिलकर कर्ज अदा करेंगे लेकिन अधिकारी व कर्मचारी चित्रकूट ओम प्रकाश चतुर्वेदी पर कर्ज वसूली का दबाव डाला तो उसकी जान जाने का खतरा है।