बरेली एवं नोएडा पुलिस ने किया बड़ा सराहनीय कार्य। पुलिस की गली गली में प्रशंसा लोगों ने जताया आभार-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

दरअसल बरेली निवासी गर्भवती महिला तरन्नुम जिसका पति जनपद नोएडा में मजदूरी करने जाने के दौरान लाकडाउन में नोएडा में फंस गया था । अचानक तरन्नुम को प्रसव पीड़ा का आभास होने लगा जिसको लेकर तरन्नुम ने बरेली पुलिस से मदद की गुहार लगायी। तो बरेली पुलिस तुरंत हरकत में आई और तत्काल मेडिकल उपचार हेतु अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा महिला की देखरेख करने हेतु उसके पति को नोएडा से बरेली लाने में मदद करने हेतु तत्काल नोएडा पुलिस के एसीपी श्री रणविजय सिंह से सम्पर्क कर बरेली तक लाने की व्यवस्था करायी । जिससे उसका पति भी बरेली पहुंच गया ।
दूसरी ओर महिला ने सकुशल बालक को जन्म दिया। बालक को जन्म के पश्चात महिला द्वारा बरेली पु
लिस एवं प्रशासन की प्रशंसा करते हुए निम्न वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ।
पुलिस के इस सराहनीय कार्य से लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा और लोगों ने पुलिस की जमकर तारीफ की धन्यवाद किया।

Share This Article
Leave a Comment