सोशल मीडिया में फैला रहे सिंगरौली में कोरोना भ्रम-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
1 Min Read
corona

सिंगरौली
जो लोग मनगढ़त खबर पढ़ कर ये मान चुके हैं और सोशल मीडिया में भ्रम फैला रहे हैं कि सिंगरौली में भी कोरोना आ चुका है वो बिल्कुल गलत है सिर्फ लक्षण पाये गये हैं।
4 लोगों के – CMHO आरपी पटेल ने हमसे बातचीत में यही कहा है कि सिर्फ जांच के लिये सैंपल जबलपुर भेजा जा रहा है। ये वो लोग हैं जो बाहर से आये हुए है और उनके लक्षण कोरोना की तरह है इसका मतलब ये नहीं की वो उसका शिकार है। कोई ये नहीं बोल सकता कि “सिंगरौली में भी कोरोना के मरीज है””अभीतक सिंगरौली जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाये गये और अगर ऐसा होता तो उन सभी लोगों कि जांच कराई गई होती न जो जो उनके सम्पर्क में थे उनके भी सैंपल भेजे जाते । दुआ करिये की न ही मिले । और अफवाहों से बचे क्योंकि अफवाह बहुत तेजी से फैलता है।

Share This Article
Leave a Comment