गांव में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं जिससे ग्राम वासियों को आए दिन समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 04 06 at 7.30.34 PM

सिंगरौली गार्डन से आ रही है अब तक की बड़ी खबर जहां हर्रई गांव में चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं जिससे ग्राम वासियों को आए दिन समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
आंचलिक खबरें अपनों की खबर आप तक।

जी हां हम बात कर रहे हैं हर्रई पुर्व की जहां 24 2020 दिन गुरुवार को शक्ति पांडे पिता कीमती प्रसाद पांडे ने बताया कि उक्त दिनांक को मैं नाइट ड्यूटी में चला गया था घर पर पिताजी और हमारा परिवार और बच्चे मौजूद थे इसके पश्चात 11:00 तक समस्त लोक खाना पीना खाकर दरवाजा लॉक करके सो गए।
की रात 12:00 बजे किसी की आवाज सुनकर अचानक पिताजी जग गए और आंगन में आ पहुंचे जहां पर दो युवक खड़े थे, अंधेरा होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई एवं जब तक लाइट जलाते की दोनों चोर रफूचक्कर हो गए, एवं आंगन में चप्पल छोड़कर ही गए हैं।
किस की जानकारी व्यक्ति ने नगर कोतवाली बैढन मैं दिनांक 4/4/2020 को की जिसके बाद आज दिनांक तक पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर आवेदन रख लिया गया है।
वहीं एक तरफ लॉके डाउन के कारण जिले की पुलिस सड़कों पर चौराहों पर ही मिल रही है फिर भी इन चोरों के खिलाफ थाना प्रभारी के द्वारा कोई उचित कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही है। वही बात करेगी थाना पहुंचने के बाद सबकी पांडे ने एक शादी पर पेपर आवेदन लिखकर दीया जिसकी रिसीविंग कर मुंशी जी ने दे दिया। लेकिन उसमें थाना कोतवाली की सील नहीं लगाए, और ना ही एफ आई आर दर्ज की गई। जब मुख्यालय से महज कुछ दूरी लोग व धारा 144 के उल्लंघन एवं चोरों के बढ़ते हौसलों को बुलंद ना होने देने के संबंध में बताएंगे।*

Share This Article
Leave a Comment